अमरपाटन
धूमधाम से नगर में निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, नगर के आजाद चौक होते हुए निकाला गया जुलूस, हज़ारो लोग हुए शामिल, मोहम्मद पैगम्बर साहब का संदेश देते नगर से जुलूश निकाला गया। आज़ाद चौक में किया गया जुलूस का समापन। अमरपाटन थाना प्रभारी सन्दीप भारतीय ने बल के साथ शांतिपूर्ण करवाया जुलुस का समापन, राजस्व अमले की भी रही मौजूदगी।