भोपाल
मध्यप्रदेश के सीहोर एवं दतिया जिले में सहावर तहसील पायलट प्रोजेक्ट सफल हो गया है। यह जानकारी देते हुए राजस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि अब सेकंड राउंड में इंदौर, हरदा, डिंडौरी और सागर जिलों में सभी तहसील कार्यालयों को साइबर तहसील में बदल दिया जाएगा।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सायबर तहसील लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य है। साइबर तहसील के तहत राजस्व विभाग के पेंडिंग मामलों का निराकरण ऑनलाइन किया जा रहा है। अविवादित नामांतरण /बटवारे के प्रकरणों को सरलता से निपटाए जा रहा है।
लोगों को तहसील ऑफिस आने की जरूरत नहीं पड़ रही। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उनके प्रकरण का निराकरण हो रहा है। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि उपरोक्त चार राज्यों में द्वितीय चरण की सफलता के बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों की तहसीलों को साइबर तहसील में बदल दिया जाएगा।