भारी बारिश से बदतर हुए हालत, हाईवे बना तालाब, तैर रही गाड़ियां

आगरा
 पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। रविवार सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के दोपहर को अचानक तेज होने के बाद कई जगह जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के फलावदा रोड पर घरों के साथ मंदिर के अंदर भी जलभराव हो गया।

रविवार को हुई झमाझम बारिश से शहर के नाले ओवरफ्लो हो गए। हाईवे समेत बाजार और गलियों में पानी भर गया। तहसील मुख्यालय की सड़कों पर तालाब सा नजारा दिखने लगा। मुख्य हाईवे पर जलभराव होने से वाहन तैरते नजर आए। दोपहिया वाहनों के स्वामियों को पैदल वाहन लेकर चलना पड़ा। नगर के मोहल्ला वीरनगर, काबलीगेट, मुन्नालाल बाजार, गाढ़ों वाले चौपले पर, पुरानी सब्जी मंडी समेत कई स्थानों पर पानी भर गया। लोगों ने बताया कि जलभराव के कारण घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। वहीं, नगर के फलावदा रोड पर तो घरों में पानी घुस गया। शिव मंदिर के अंदर भी पानी भर गया। उधर, करंट उतरने के डर के कारण कई स्थानों पर घंटों बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *