सिडनी
रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी जारी है। पिछले कई महीनों से जारी जंग अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अहम बयान दिया है। जयशंकर ने कहा है कि भारत इस बात का खुलासा नहीं करना चाहता कि यूएन में संभावित मसौदा प्रस्ताव पर रूस द्वारा यूक्रेन के कुछ हिस्सों के घोषित कब्जे की निंदा कैसे करेगा।
यूएन में होगी वोटिंग
कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जयशंकर ने कहा, 'नीति के मामले में हम अपनी नीति का खुलासा नहीं करते हैं।' राजनयिकों ने कहा कि यूएन में मंगलवार या बुधवार को मसौदा प्रस्ताव पर मतदान होना है।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में यूएन में यूक्रेन के चार इलाकों पर कब्जे को लेकर रूस की निंदा के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी। रूस ने तब वीटो कर दिया था। 10 देशों ने प्रस्ताव के लिए वोटिंग की थी, जबकि चार देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।