इंदौर के सैकड़ों मंदिरों में आज विशेष तैयारी, दीपों से जगमगाएंगे और आतिशबाजी भी होगी

इंदौर
 उज्जैन में 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस खास मौके पर इंदौर जिले के सैकड़ों मंदिरों के साथ शहर के 10 से अधिक प्रमुख मंदिरों में भी विशेष तैयारी की गई है। इन मंदिरों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। साथ ही दीपोत्सव, महाआरती और धार्मिक अनुष्ठान के साथ विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर मंदिरों में आतिशबाजी भी की जाएगी।

खजराना गणेश मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। यहां भजन संध्या होगी और दीप जलाए जाएंगे। पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि सोमवार शाम को मंदिर की बावड़ी से जल लेकर शोभायात्रा निकाली गई। इस जल को मंगलवार सुबह उज्जैन के रुद्र सागर में अर्पित किया जाएगा। रणजीत हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ करने के साथ ही दीपोत्सव मनाया जाएगा। दोनों मंदिरों में एलईडी लगाई गई हैं। नौलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर में भक्त मंडली द्वारा रुद्राभिषेक कर शाम 4.30 बजे रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। शाम 5 बजे से लोकार्पण समारोह का मेगा स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। समूचे मंदिर परिसर को भगवा पताकाओं से सजाया गया है। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण भी होगा।

शहर के इन मंदिरों में होंगे आयोजन

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, बिजासन माता मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, वैष्णोदेवी मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर चिड़ियाघर, शिवधाम मंदिर परदेशीपुरा, सफेद मंदिर परदेशीपुरा में दीपोत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *