मुलायम सिंह यादव का आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में हुआ। उनकी अंतिम यात्रा में देशभर की हस्तियां, बड़े नेता शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंचे। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी इसमे शामिल नहीं हो सके। उनकी ओर से राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई दी।
राजनाथ सिंह ने कहा मुलायम सिंह यादव से मेरे संबंध हमेशा से ही अच्छे रहे हैं, समय-समय पर हमारी बराबर मुलाकात होती रही, चाहे वह मुख्यमंत्री थे या नहीं। जब मैं मुख्यमंत्री था तो भी मेरी उनसे बराबर मुलाकात होती रहती थी। हमारी बातचीत का सिलसिला चलता रहता था। मैं मानता हूं कि भारत की राजनीति की वह बहुत बड़ी शख्सियत थे। जन सामान्य से जुड़े हुए, धरती से जुड़ा हुआ नेता मुलायम सिंह को माना जाता है। उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है। हम सब सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए हैं। मैंने खुद अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुलायम सिंह जी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि मैं बाहर हूं, लिहाजा मेरी ओर से भी उन्हें पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाए।