अनूपपुर
नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक रूप से इंतजाम किए गए हैं। करीब 200 का पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवाँर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के द्वारा जिले के समस्त प्वाइंटों का निरीक्षण किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअनूपपुर, समस्त एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर, समस्त थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी व्यवस्था में सजग रहें। जिले में 50 सिक्स पॉइंट बनाए गए हैं एवं 10 पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार भ्रमण कर रही है । ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से यातायात पुलिस के द्वारा भी शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर के द्वारा जिले के समस्त नागरिकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।