मंडला
मंडला जिले के विकासखंड मुख्यालय निवास में स्वजाति बंधुओं को नये वर्ष की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आज दिनांक 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को मध्यप्रदेश माझी जन जाति संयुक्त संघर्ष समिति जिला इकाई मंडला जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार बर्मन नारायणगंज एवं संतोष कुमार बर्मन निवास के सहयोग से सभी ग्राम प्रमुख को बुलाकर तहसील मुख्यालय निवास में बैठक बुलाई गई ।जिसमें पधारे समिति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार बर्मन प्रांतीय मीडिया प्रभारी, उमाशंकर (गुड्डू ) सिंधिया जिला युवा मंडल जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार नंदा जिला कोषाध्यक्ष मंडला, सगनू नंदा जिला उपाध्यक्ष, चिंतामणी नंदा मोहगांव, संतोष कुमार बर्मन नारायणगंज ,के द्वारा समिति के उद्देश्यों को लेकर माझी समुदाय की मुख्य मांग –(1) सरकार पेसा एक्ट लागू कर वंशानुगत माझी मछुआरों को जल के अधिकार से वंचित कर दिया है इस कानून को संशोधन कर जल का अधिकार माझी समुदाय को दिया जाय ।
(2)1 जनवरी 20218 का आदेश संशोधन कर संशोधित आदेश जारी करे ।(3) मध्यप्रदेश पिछड़े वर्ग की सूची क्रम 12 से माझी समुदाय ढीमर , केवट, कहार, भोई, मल्लाह सामान्तर उपजातियों को विलोपित कर अनुसूचित जनजाति क्रम 29 में माझी के साथ शामिल करे ।इन बिंदु पर विस्तार से बताया गया और इन मांगो प्राप्त करने के लिए हम सबको संगठित होकर जिलास्तर पर जन आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाना है इन बिदूओं के माध्यम से संबोधित किया गया ।
बैठक में विचार-विमर्श के दौरान उपस्थित सभी सामाजिक बंधु रैली में पूरी तैयारी से शामिल होने की सहमती जताई गई ।इस प्रकार बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।बैठक में विशेष रूप से श्री जगतलाल बर्मन , (रिटायर रेंजर ), भगवानदास बर्मन, राजकुमार बर्मन, पुनाराम बर्मन, कृष्ण कुमार बर्मन, रज्जन बर्मन, छोटे लाल, सूरज बर्मन, शंकर, रामकुमार, श्याम लाल, रमेश बर्मन, तेजी लाल, गणेश, लल्ला बर्मन, सुनील राणचरन धानूलाल कंधीलाल , रामप्रसाद दशरथ राजेन्द्र बर्मन, दशरथ बरमैया अनुज ,रामकुमार कपूर लाल, सोभा , बखतलाल , रामबिसाल पुरुषोत्तम घसीटे लाल बर्मन, राधेलाल रामकरण, संतोष कुमार बर्मन एवं आदि आदि शामिल हुए ।जय माझी जय माझी जय माझी ब्रजेश कुमार बर्मन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी, मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति।