सारनी विद्युत गृह क्रमांक 4 ने बनाया बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड

भोपाल

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 4 की 250-250 क्षमता की दो इकाइयों ने माह दिसंबर 22 में 370.9 मिलियन यूनिट का रिकार्ड उत्पादन किया। यह विद्युत गृह क्रमांक 4 की स्थापना के समय से किसी भी माह का अब तक का सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन है। विद्युत गृह की इकाई क्रमांक 10 से 18 अगस्त 2013 और इकाई क्रमांक 11 से 16 मार्च 2014 को वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हुआ था।

विद्युत गृह क्रमांक 4 द्वारा इस वर्ष माह दिसंबर तक का उत्पादन, प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) और प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) अभी तक का सर्वाधिक है। वहीं विद्युत गृह की आक्जलरी खपत और विशिष्ट तेल खपत अभी तक की न्यूनतम दर्ज हुई है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह क्रमांक 4 की इन इकाइयों का वर्ष 2022-23 में माह दिसंबर 22 तक कुल विद्युत उत्पादन 2903.7 मिलियन यूनिट, पीएएफ 92 फीसदी एवं पीएलएफ 88 प्रतिशत रहा, जो इन इकाइयों की स्थापना वर्ष से अभी तक का (किसी भी वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक) सर्वाधिक है। विद्युत गृह की आक्जलरी खपत (सहायक संयंत्र खपत) 8.2 प्रतिशत एवं विशिष्ट तेल खपत 0.20 मिली लीटर प्रति इकाई रही, जो अभी तक की न्यूनतम है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित समस्त अभियंताओं एवं कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा की है कि भविष्य में भी सारनी ताप विद्युत गृह बिजली उत्पादन के और भी कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *