सीएसआर से निर्मित होने वाले उच्च प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यो का शीघ्र भेजे प्रस्तावः-कलेक्टर

पुराने चल रहे निर्माण कार्यो को समय पर कराया जाये पूर्णः-अरूण कुमार परमार

 सिंगरौली
सीएसआर मद से निर्मित होने वाले उच्च प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर मेरे समंक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करे। तथा जो भी पुराने निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नही किये गये उन्हे गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही की जाये।उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियो को दिया गया। बैठक में कलेक्टर ने सीएसआर मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये संबंधित एजेंसियो को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने वृहद जल योजना जल निगम के कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कार्यो के प्रगति में कमी न हो साथ राजस्व अधिकारियो एवं वन विभाग एसडीओ को निर्देश दिये कि जल निगम एवं उर्जा विभाग से संबंधित एनओसी आदि समय पर जारी करे।इसके अलावा जो सहयोग के लिए विभागो से आपेक्षा हो उसे मौके पर पहुचकर निदान किया जाना सुनिश्चित करे। यह परियोजना शासन की प्रमुख प्राथमिकता मे है। उन्होने आदर्श ग्राम पंचायतो के प्रस्ताव को प्राथमिकता के साथ तेयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। वही सब्जी मण्डी परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर ने जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि अपने स्वेच्छा अनुसार टी.बी के मरीजो को फूड बाक्स दे तथा जिले में खादी उद्योग का मेला आयोजित होने वाला है इसमें भी कुछ न कुछ खरीदी करे। उन्होने उपार्जन केन्द्रो में हो रही धान खरीदी एवं किसानो को किये जाने वाले भुगतान के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पंजीकृत किसानो का समय पर खरीदी किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही किसानो का समय पर भुगतान किया जाना भी सुनिश्चित करे। वही संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जिले में 16832 किसानो के द्वारा धान कुल 9 लाख 88 हजार 456 क्विटल का बिक्रय किया गया है। तथा धान परिवहन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मौसम को मद्देनजर रखते हुये धान भीगे नही इसके लिए सभी केन्द्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्था कराये तथा डीएसओ सुनिश्चित करे कि सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर समय पर खाद्यान भण्डारण कराया जाये।

 कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि 50 दिवस, 300 दिवस एवं 500 दिवस की लंबित शिकायतो का  शीघ्र निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे ताकि जिले की ग्रडिंग उच्च स्तर पर बनी रहे। उन्होने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अभी भी प्रगति लक्ष्य के अनुसार नही है लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही इस आशय के निर्देश दिये गये कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को लाभ शत प्रतिशत दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय,  आयुक्त नगर निगम पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत आर.पी मिश्रा,  खनिज अधिकारी ए.के राय, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, डीएसओ सी.पी चन्द्रवंशी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *