गुना
गुना में कार एक्सीडेंट में महिला, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। कार देपालपुर से आगरा की ओर जाते वक्त पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई। घटना चांचौड़ा क्षेत्र के रानीखेजड़ा गांव के पास हुई। सुबह 7 बजे के आस-पास की घटना बताई जा रही है। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मारे गए लोगों के नाम दिनेश दास निवासी आश्रम बिजूर (धार), ड्राइवर सचिन निवासी देपालपुर (इंदौर) और नीलम निवासी आगरा (उत्तरप्रदेश) बताए गए हैं।