डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू के द्वारा ब्लाक महिला कांग्रेस प्रभारियों की नियुक्ति की गई

डिंडोरी
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  विभा पटेल के निर्देशन पर महिला कांग्रेस डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू के द्वारा ब्लाक महिला कांग्रेस प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसमें ब्लाक महिला कांग्रेस डिंड़ौरी की प्रभारी कुमारी तृप्ति परस्ते विक्रमपुर, ब्लाक महिला कांग्रेस गाड़ासरई की प्रभारी श्रीमति प्रेमा साहू बजाग, ब्लाक महिला कांग्रेस बजाग  श्रीमति सगनी उद्दे समनापुर, ब्लाक महिला कांग्रेस करंजिया की श्रीमति पार्वती धुर्वे बजाग, ब्लाक महिला कांग्रेस समनापुर की प्रभारी श्रीमति शबाना परवीन करंजिया, ब्लाक महिला कांग्रेस शहपुरा की प्रभारी श्रीमति मालती तिवारी अमरपुर ब्लाक महिला कांग्रेस विक्रमपुर की प्रभारी श्रीमति अफरोज बेगम शहपुरा ब्लाक महिला कांग्रेस मेंहदवानी की प्रभारी श्रीमति अंजू गुप्ता शहपुरा, ब्लाक महिला कांग्रेस अमरपुर की प्रभारी श्रीमति रेखा आर्मो मेंहदवानी को नियुक्त किया गया है महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी से अपेक्षा कि है कि सभी राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खडगे जी, माननीय श्रीमति सोनिया गांधी जी एवं माननीय  राहुल गांधी जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी, माननीय ओमकार सिंह मरकाम जी, माननीय भूपेंद्र मरावी के भावना एवं कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप सक्रियता के साथ कार्य करते हुये संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को गतिशीलता प्रदान करेंगी! कृप्या आप अपने कार्य के प्रतिवेदन से समय समय पर जिला कार्यालय को अवगत करते रहेंगी! एवं मुझे उम्मीद है कि आप सभी के मार्ग दर्शन पर ब्लाक स्तर पर महिला कांग्रेस सशक्त होगीं और आनेवाले विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों शीट जीतवाने में महिला कांग्रेस का विशेष योगदान रहेंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *