डिंडोरी जिले के जन अभियान परिषद वालंटियर सीख रहे सर्वांगीण विकास के गुर

डिंडोरी
हैदराबाद के हार्टफुलनेस कान्हा शांति वनम में आज दिनांक 04/01/23 को  प्रशिक्षण के तीसरे दिन कान्हा शांति वनम द्वारा विकसित नर्सरी का प्रशिक्षण दल द्वारा भ्रमण किया गया। नर्सरी भ्रमण के दौरान नर्सरी प्रशिक्षक द्वारा बताया गया की हम बंजर पड़ी भूमि पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक पद्धति से पौधे कैसे रोपित करें ताकि कम समय में पौधा का तीव्र से विकास हो सके। इसके लिए उन्होंने बताया कि पौधा रोपित करते समय मिट्टी में लकड़ी का कोयला मिलाकर रोपित जिससे पौधे का जल्दी विकास होता है।जैविक उर्वरकों के द्वारा नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार करने की विधि के बारे में बताया।साथ ही पथरीली जमीन में जल का संरक्षण कैसे किया जाए जिससे कम समय में हम उस बंजर जमीन को हरा भरा कर सकें इस तरह से पौधारोपण जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संतुलन कैसे बनाया जाए आदि गुर सिखाये गए।
    
तत्पश्चात जन अभियान परिषद डिंडोरी की टीम जिला समन्वयक श्री भुवन सिंह गहलोत के नेतृत्व में पौधरोपण भी किया गया।इस दौरान समस्त विकास खंड समन्वयक मंजूलता राव,अंजू दुबे,निलेश्वरी वैश्य,सुशीला ठाकुर,गणेश राजपूत,भानु प्रताप मरावी,अमर लाल धुर्वे एवं मेंटर साथी बिहारी लाल साहू,कृष्ण कुमार साहू,खामोद चंदेल,शिवप्रसाद आर्मो,दिलीप बर्मन,गोपाल रैदास,केशव ठाकुर , गुलशन,महेश सुरेश्वर,आनंद गवले,नीतीश भारद्वाज,राजाराम धुर्वे आदि मेंटर्स तथा नवांकुर संस्था रामलाल रजक,दीपक बरमे,गुरुदास,भीखन सिंह,विजय पड़वार,जगदीश सैयाम,सुमेरीलाल यादव,सिन्टू यादव,आदि प्रतिनिधि द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है।    

प्रशिक्षण में ध्यान योग के माध्यम से हम हमारे मन को कैसे शुद्ध कर विचारों की शुद्धि कर सकते हैं के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *