भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव बुधवार को भिंड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुँचे। उन्होंने डॉ. हनुमान जी के दर्शन कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
मंत्री भार्गव ने 1008 महामण्डलेश्वर महाराज जी से चर्चा में कहा कि दंदरौआ धाम में आकर आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है। यहाँ पर डॉ. हनुमान विराजमान है। गृह निर्माण एवं अधो-संरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।