अनूपपुर
नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी द्वारा शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को नगर परिषद जैतहरी के नाम निर्देशन दाखिला तथा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया गया। प्रेक्षक तिवारी ने मतदान केन्द्रों में सामग्री वितरण स्थल तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए आवष्यक जानकारी प्राप्त की तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान रिटर्निंग ऑफीसर विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर शशांक शेण्डे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।