अमरपाटन में हुआ अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

कप्तान क्लब अमरपाटन तथा बड़वानी ने हासिल की जीत

अमरपाटन
मैहर रोड स्थित स्वर्गीय कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम में प्रारंभ हुए 41वें अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बड़वानी तथा बालाघाट के मध्य खेला गया। जिसमें बड़वानी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया तो वही दूसरा मैच डीएफएस सतना तथा प्रताप क्लब अमरपाटन के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 90 मिनट तक दोनों टीमों ने दो-दो गोल कर बराबर में रही। जबरदस्त चले इस मुकाबले के जीत का फैसला हुआ पेनल्टी शूटआउट से, जिसमें प्रताप क्लब अमरपाटन ने पेनाल्टी शूटआउट में सतना को 4- 2 हराकर जीत हासिल की।

अमरपाटन टीम को विजेता बनने पर जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष माननीय विक्रमादित्य सिंह द्वारा 25000 रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। अमरपाटन कप्तान क्लब को जिताने में कोच विनोद रैकवार तथा आरसी पटेल की सराहनीय भूमिका रही टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रीवा नगर निगम के महापौर अभय मिश्रा बाबा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद नागौद अध्यक्ष प्रतिभा- यतेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात ध्वजारोहण कर खेल की शुरुआत की गई।

बड़वानी तथा बालाघाट के मध्य खेले गए पहले मुकाबले में सबसे रोचक तथ्य की जानकारी देखने को मिली। जहां बड़वानी टीम में शामिल 19 नंबर की जर्सी पहने नाइजीरिया के खिलाड़ी ने अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ज्ञात हो कि यह फुटबॉल टूर्नामेंट पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह तथा जिला फुटबॉल संघ सतना के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह गिनी भैया के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर की प्रमुख टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज का दूसरा मैच बिहार व बनारस के मध्य खेला जाएगा। वही बाद मे इंदौर व भोपाल के मध्य होगा।

उद्घाटन समारोह में शामिल जिला फुटबॉल संघ सतना के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, अमरपाटन नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष अगम जैन, सैलाब सिंह, अभिक्षित सिंह, रज्जन त्रिपाठी, अमित अग्रवाल, विक्रम सिंह, लल्लन जैन, रंजीत सिंह, नीलकंठ अग्निहोत्री, रमाकांत द्विवेदी ने अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। अमरपाटन विकासखंड क्रीड़ाधिकारी नरेंद्र सोनी तथा ओम नारायण गुप्ता ने कार्यक्रम में ऑफिशियल की भूमिका निभाई, तो वही कार्यक्रम का संचालन अमरपाटन नगरपरिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट अमरपाटन के सचिव राकेश सिंह ने खेल प्रेमियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आग्रह किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *