डिंडोरी
शहपुरा भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष शहपुरा घनश्याम कछवाहा ने शाहपुर के टिकरा सरई उर्फ बांसा और बिछिया के ग्राम केंद्र में ,बूथ अध्यक्ष महामंत्री , बीएलओ सह संयोजक , संयोजक की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान बूथ को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गई इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जाने वाली मन की बात को हर बूथ स्तर पर सुनाय जाने के लिये कहा साथ ही कार्यक्रम की ग्रुप में डालने को कहा, बैठक के दौरान जिला सह मीडिया प्रभारी अनूप गुप्ता,विष्णु अवधिया,असोक चौकसे,राहुल रैकवार,अमित कछवाहा,हीरा लाल साहू,घनश्याम शिवहरे,रामकुमार परस्ते, आशीष कुमार गौतम मीडिया प्रभारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।