भोपाल
आयुष विभाग द्वारा भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान में पंचकर्म सुपर स्पेशियलिटी एवं वेलनेस केन्द्र का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा है।
आयुर्वेद में पंचकर्म शरीर शोधन की प्रक्रिया है, जो दोषों को संतुलित अवस्था में बनाये रखने में मदद करती है। पंचकर्म में मुख्य रूप से पक्षाधात प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, शरीर भार प्रबंधन, त्वचा और सौंदर्य देखभाल संबंधी सेवाएँ दी जा रही हैं। वेलनेस सेंटर में नागरिकों की सुविधा के लिये डीलक्स और सुपर डीलक्स रूम तैयार किये गये हैं। पंचकर्म के साथ ही जखूजी सौना बाथ स्टीम चैम्बर तैयार किये गये हैं। इसका संचालन राज्य पर्यटन निगम के सहयोग से किया जा रहा है। केन्द्र में तकनीकी स्टॉफ पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान से उपलब्ध कराई गई है। पंचकर्म केन्द्र में केरल के विशेषज्ञों की सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गई है।