राजधानी में आज से दो दिवसीय 42वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी शुरू

भोपाल

राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 स्थित गुलाब उद्यान में आज से दो दिवसीय 42वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी शुरू हो गई है। 2 दिवसीय इस प्रदर्शनी में देश और प्रदेश से साढ़े चार सौ से ज्यादा प्रजाति के 5 हजार गुलाब फिजा को महकाएंगे। इनमें बटन, बडेÞ और स्टैंडर्ड वैरायिटयां भी शामिल हैं। गुलाबों की रॉयल फैमिली अलग से सजाई गई है। मध्यप्रदेश राज सोसायटी और उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण डायरेक्ट्रेट द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी 8 जनवरी तक लगाई जाएगी। जो आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है।
दिनभर लोग प्रदर्शनी में गुलाबों को देख सकेंगे। शाम को मंत्री भारत सिंह कुशवाह और वर्ल्ड फेडरेशन आॅफ रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुशील प्रकाश पुरस्कार वितरित करेंगे।

ये है गुलाबों की रॉयल फैमिली
अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में गुलाबों की रॉयल फैमिली अलग से सजाई जाएगी। इसमें किंग आॅफ द शो पीटर फ्रैंकनफील्ड, क्वीन आॅफ द शो- कॉफी कंट्री, प्रिंस आॅफ द शो- रेनी ब्लू, प्रिंसेस आॅफ द शो- चेटली आॅन द रोज (देश की सबसे पुरानी, ये वैराइटी 1912 से है) इसके साथ ही बेस्ट सेंटेज रोज (डबल डिलाइट), बेस्ट पिंक रोज, बेस्ट आॅरेंज रोज (आॅनर), बेस्ट एप्रीकॉट रोज, बेस्ट स्क्रि प्ट, बेस्ट कलर रोज, बेस्ट मल्टी कलर रोज, बेस्ट रेड रोज, बेस्ट वाइट भी आएंगे। इस तरह साढे चार सौ से ज्यादा वैरायिटयां रहेंगी।

देखने और खरीदने के लिए अलग-अलग
मप्र रोज सोसायटी के सदस्य शैलेष अग्रवाल ने बताया कि देखने और खरीदने के लिए गुलाबों के अलग-अलग स्टॉल लगे हैं। प्रदर्शनी में देश-प्रदेश से उत्पादक अपने रोज लेकर आएंगे। वहीं, बेचने के लिए अलग से स्टॉल लगे हैं। अन्य फूल और आर्गेनिक सामान भी खरीद सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *