रीवा
रीवा में ट्रेनी प्लेन क्रैश होने से बिहार के पटना के रहने वाले पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) की मौत हो गई। वहीं, राजस्थान के छात्र सोनू यादव (22) घायल हो गए। हादसा चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में हुआ। जहां ट्रेनी विमान आम के पेड़ से टकराकर मंदिर के शिखर पर जा गिरा।
बेहतर उपचार के लिए परिजन ले जाएंगे जयपुर
एसजीएमएच के डॉक्टरों ने बताया कि ट्रेनी पायलट सोनू यादव को बेहतर उपचार के लिए परिजन जयपुर लेकर जाएंगे। क्योंकि ट्रेनी पायलट के सिर और सीने में चोट लगी है। डॉक्टरों का दावा है कि एयरबैग खुलने के कारण ट्रेनी पायलट सुरक्षित है।
कमिश्नर, कलेक्टर व आईजी, एसपी भी पहुंचे
सूचना पर सुबह 9 बजे कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन घटनास्थल पर पहुंचे। 10 बजे संभागायुक्त अनिल सुचारी व एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव भी उमरी गांव पहुंचे। इसके बाद सभी आला अधिकारी संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर घायल ट्रेनी पायलट सोनू यादव से मुलाकात की।