सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य योजनाओं में आवंटित राशन सामग्री को प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकानों तक परिवहन कराने के लिये मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना लागू की गई है।
योजना के क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति बैंक द्वारा ऋण की पात्रता के आधार पर आवेदन का परीक्षण करते हुये पात्र हितग्राहियों का पारदर्शी तरीके से चयन करेंगी। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, जिला आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, प्रबंधक केन्द्रीय बैंक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सदस्य और सीएमओ नगरपालिका छतरपुर सचिव होगे।
प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को इस योजना अंतर्गत खाद्यान्न सामग्री के परिवहन हेतु बेरोजगार युवाओं को बैंक ऋण स्वीकृत कराकर वाहन उपलब्ध कराने हेतु और सेक्टर का निर्धारण करने हेतु वांछित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजने के निर्देश दिये गये है।