उमरिया
उमरिया जिले के लैब टेक्नीशियन प्रदेश संघ के आह्वान पर13जनवरी सेअनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी में है।बता दें कि इस आंदोलन हड़ताल की जानकारी समस्त लैब टेक्नीशियन संघ द्वारा सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी एवम जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन के माध्यम से दी गई है।
जिला लैब टेक्नीशियन संगठन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तर से स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से शासन प्रशासन को पत्राचार एवम बैठक के माध्यम से लैब टेक्नीशियन की मांगों से अवगत करवाया जाता रहा है लेकिन सिर्फ आश्वासन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की मांगों को पूर्ण नही किया गया है इसी तारतम्य में विभाग प्रमुख एवम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई जिसमे जिले के सभी लैब टेकनीशियन 9जनवरी को सामूहिकअवकाश पर रहेंगे एवम मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 13 जनवरी
सेअनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।
क्या है 13 सूत्रीय मांग
13 सूत्रीय मांग में प्रमुख रूप से लैब टेक्नीशियन का पदनाम परिवर्तित कर लैब ऑफिसर करना,प्रमोशन चैनल सृजित कर वरिष्ठ लैब ऑफिसर एवम चीफ लैब ऑफिसर पद में प्रमोशन करना,ग्रेड पे 2800 से 4200 करना,संविदा लैब टेक्नीशियन को नियमित करना,राज्य शासन के नियमित पद पर कार्यरत संविदा लैब टेक्नीशियन को पूर्ण वेतनमान देकर नियमित करना , लैब असिस्टेंट एवम अटेंडेंट की वेतन विसंगति दूर करना आदि ऐसी अन्य जायज मांग है जिन्हे राज्य शासन द्वारा पूर्ण करने हेतु ज्ञापन दिया गया है।जिला लैब टेक्नीशियन संघ की तरफ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा,जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला सचिव प्रदीप द्विवेदी, कोषाध्यक्ष रामसनेही विश्वकर्मा, सहकोषाध्यक्ष विश्वजीत रे़ जिला महामंत्री संदीप तिवारी, संरक्षक देववती कुशवाहा, वरिष्ठ सदस्य निसार खान , सदस्य प्रियंका खान , रमेश यादव , यशवंत मरावी शीला कचेर, अंजुली दर्द्वांशी राजदेव सिंह अनुज रजक सहित जिले भर के लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे।