धार
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड सरदारपुर जिला धार में केआरसी लेवल कार्ड संस्थान द्वारा ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय दिवस में प्रतिभागियों को नल जल योजना ग्राम पंचायतो मे संचालित किया जाकर उनके ग्राम में योजना समिति सदस्यों को चिन्हित कर जल जीवन मिशन अंतर्गत "हर घर नल से शुद्व जल" के साथ योजना क्रियान्वन सुनिश्चित करने के लिए देव होटल धार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित धार के कार्यपालन यंत्री के .पी.वर्मा द्वारा समापन के पश्चात प्रमाण पत्र प्रतिभागियों को वितरित किये गये व नल जल योजना की महत्त्वता एवं महिलाओ की सहभागिता की जानकारी साझा की गई एंव जल जीवन मिशन के सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई व जिला सलाहकार अधिकारी अनिता खपेड़ के द्वारा कहा गया कि यह भारत सरकार एवं मध्य -प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनायो में से एक है, जिसका लक्ष्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाना है, इसके लिए जिला स्तर पर विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर पर खण्ड सरदारपुर सब इंजीनियर विनोद महाजन एंव श्री मंता डोगर उपस्थित रहे जिला सलाहकार व कार्ड संस्था द्वारा सरदारपुर विकास खण्ड की 10 ग्राम पंचायत के इच्छुक प्रतिभागियों के साथ ग्राम पंचायत भरावदा का भ्रमण किया गया और सभी प्रतिभागियों को नल जल योजना को सफल बनाने हेतु जागरूक किया गया।