भोपाल
पिछले पांच दिन से राजधानी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। नए साल की शुरूआत के साथ ही शहर का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री के आसपास बना हुआ है। रविवार को सुबह से ही कड़ाके की ठंड का असर देखने मिला। मौ सम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि वर्तमान में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहां से आ रही सर्द हवाओं से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठिठुरन बनी हुई है।
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। रविवार को उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसके असर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा का रुख बदलेगा और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री उछाल आएगा। इससे कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी।
एमसीयू के प्रबंधन विभाग द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने की। मुख्य वक्ता प्रो. अश्वनी महाजन ने जी-20 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर बात करते हुए कहा मेनुफैक्चरिंग में 6 से 7 गुणा रोजगार सृजन होता है। क्लाइमैट चेंज पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर चिंतिंत सभी हैं लेकिन इसकी गंभीरता को लेकर लोग ज्यादा जागरुक नहीं हैं।