मुरैना
उड़ान स्कूल d7 क्लास की तरफ से मुरैना में 1 भव्य शो कराया जा रहा है जिसके ऑडिशन आज द उड़ान प्ले ग्रुप स्कूल में हुए इस ऑडिशन में 50 से ऊपर प्रतिभागियों ने लिया अपना हिस्सा इस ऑडिशन में बाहर से आई जूरी मुंबई से आदित्य क्रिश्चियन के डायरेक्टर आदित्य सक्सेना ग्वालियर से श्रुति शर्मा दिल्ली से सुमन मौर्य फिरोजाबाद से कृति गुप्ता अतुल शर्मा राजा कुशवाह जज के रूप में भूमिका रही स्कूल की डायरेक्टर मनोज यादव ऑर्गेनाइजर देव कुशवाह वहां निखिल ने बताते हुए कहा यह शो फरवरी के एंड में होगा और मुरैना की प्रतिभा को एक बड़ा मंच दिया जाएगा यह ऑडिशन और भी मुरैना के अंदर होंगे यह ऑडिशन मुरैना में निशुल्क रखा गया था।