गरीबों के बीच बांटे कंबल और भंडारे भोग का भी हुआ आयोजन
कोतमा
राजनगर कालरी- एसईसीएल की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के हसदेव क्षेत्र में स्थित हल्दीबाड़ी भूमिगत खदान के नजदीक तुर्रा धाम (रामनगर)की धरा पर कदम पड़ते ही स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं एवं उपस्थितजनों के द्वारा स्वागत है स्वागत है के करतल ध्वनि से समूचा वातावरण गूंज उठा l
इसके पूर्व श्रद्धा महिला मंडल के अध्यक्षा,उपाध्यक्षा के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर हसदेव क्षेत्र की प्रथम महिला एवं जागृति महिला समिति की प्रमुख के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया ।श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमति पुनम मिश्रा के द्वारा स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु 200 नग कंबल वितरित किए गए,कंबल वितरण में उपाध्यक्षा एसईसीएल संगीता कापरी एवं जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र की अध्यक्षा अंजली कंजरकर ने सहयोग प्रदान किया l इसके पूर्व श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमति पुनम मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता कापरी एवं जागृति महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती कंजरकर के साथ तुर्रा धाम में स्थित भगवान भोलेनाथ,बजरंगबली एवं शनि देव भगवान की पूजा अर्चना की l
उसके उपरांत श्रीमती पूनम मिश्रा,श्रीमती संगीता कापरी ने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर उपस्थित जनों को संदेश दिया कि सभी लोग वृक्ष लगाकर वातावरण को संतुलित एवं पर्यावरण को बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। अपने संबोधन में एसईसीएल की प्रथम महिला ने कहा कि तुर्रा धाम सचमुच बहुत ही सुंदर एवं रमणीय प्राकृतिक स्थल है, यहां चारों तरफ स्वच्छ एवं निर्मल वातावरण है यहां तो सर्वत्र ईश्वर का ही वास है उन्होंने महिलाओं एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ अपना भी समुचित ख्याल रखें।
अपने संबोधन श्रीमती संगीता कापरी ने भी इस प्राकृतिक स्थल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।अपने सारगर्भित संबोधन में हसदेव क्षेत्र की प्रथम महिला श्रीमती कंज़रकर ने एसईसीएल मुख्यालय से आये श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती कापरी,श्रीमती बबीता गुप्ता श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव एवं श्रीमती पिंकी सिंह का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके निरंतर प्रेरणा से जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र वर्षभर क्षेत्र के आसपास के ग्रामों के लिए निरंतर कल्याणकारी एवं समाजोपयोगी कार्य करती रहती है।
तदोपरांत स्थानीय क्षेत्र की महिलाओं हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती पुनम मिश्रा, श्रीमती संगीता कापरी एवं श्रीमती अंजली कंजरकर ने भंडारे का भोग प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र की समस्त महिलाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल के पदाधिकारियों ने उपस्थित जनों एवं क्षेत्र की जनता को आंग्ल नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए दया भोले नाथ करें सुखद रहे नववर्ष सब लोगों के हृदय में भरा रहे नित हर्ष
श्रीमति पुनम मिश्रा
अध्यक्षा श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर
आप की राहों में फूलों को बिछा कर लाया है नववर्ष –महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
अंजली कंजरकर, अध्यक्षा जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र
यह कार्यक्रम बेहद खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का एवं ग्रामीण जन महिलाओं का आभार श्रीमती अंजलि कंझरकर अध्यक्षा जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र ने किया।