मुआवजा भुगतान किया जाना अन्न दाता के हित में
मंडला
जनवरी 2023 की शुरुआत में ही शीतलहर के साथ पड़े खर्रा पाला से नुकसान अरहर राहर और मसूर की फसल का हुआ है।जिसको देखने वाला संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई नहीं दिखाई दे रहा है।
आम आदमी पार्टी इकाई मंडला जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने इस बात की जानकारी देते हुए प्रशासन से अपेक्षा भी की है,कि जिले के सभी क्षेत्रों में खर्रा पाला जनवरी के पहले सप्ताह में जोरों से पड़ा है।जिसके कारण अरहर राहर और मसूर की फसल का नुक़सान हुआ है। किसान अपनी बात प्रशासन के सामने कहने में झिझक रहे हैं। समाचार के माध्यम से प्रशासन से अपेक्षा की गई है,कि संबंधित विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा मुआयना कराये जाकर जिस किसान की थोड़ी सी भी नुकसानी खर्रा पाला से हुई है,राहत मुआवजा दिये जाने की कार्यवाही की जाए।ताकि वैसे भी मंहगी लागत से फसल उगाकर चींटी से लेकर हाथी तक का पेट भरने वाला मजबूर अन्न दाता किसान को हुई नुकसानी से कुछ राहत मिल सके।