कोटर – बाणसागर
क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर सीजन 4 पहला मुकाबला सतना व झलवार के विच खेला गया।सतना टीम ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच गोलू 51 रन 3 विकट रहे। संरक्षक सूरज भान सिंह ने कहा कि दोनो टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया संभागीय स्तर से आए हुए आगंतुक मेहमानों व खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में राबेंद्र सिंह छोटू भैया जनपद अध्यक्ष रामपुर बघेलान, ने कहा कि क्रिकेट खेलने से काफी स्वास्थ्य में सुधार होता है इसी तरह के आयोजन ग्रामीण स्तर में होते रहते हैं खिलाड़ियों को निखारने का मौका मिलता है ग्राम पंचायत अबेर अपने निजी मत से ग्राउंड बनवाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि जानवी संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य, सुग्रीव सिंह पूर्व सरपंच, आयोजन की अध्यक्षता मनोज सिंह कर रहे थे जनपद उपाध्यक्ष अमरपाटन,बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर के सीजन – 4 के आयोजक गण अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष चक्रधर सिंह, सचिव इंज. विकास सिंह, खेल प्रभारी श्रीधर सिंह गुड्डा, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह पप्पू भैया, सह सचिव एड. उपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह, सह प्रभारी संजय त्रिपाठी, एंपायर सत्येंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह नीरज सिंह, स्कोरर संदीप सिंह, सुधीर सिंह, अभयराज आदिवासी कॉमेंटेटर राघवेंद्र सिंह, प्रतीक सिंह, अनिकेत सिंह कमेटी के सदस्य बालकृष्ण त्रिपाठी, एड. राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह शिक्षक, पुष्पराज सिंह शिक्षक, सत्येंद्र सिंह पुलिस, चंद्रहास सिंह, राजधर सिंह, हेमराज सिंह, समीप सिंह, विपिन सिंह (बेटू), रवि सिंह, विपिन अग्निहोत्री, ज्ञान सिंह, संतोष साकेत, राजा रावत, डॉ.सत्येंद्र सिंह, सत्यभान, प्रतीक, रवि, अरुण, अन्नू , प्रमोद, सुनील,अतुल, दीपक,उदयभान, व समस्त क्षेत्र की खेल प्रेमी जनता जनार्दन उपस्थित रहे।