इंदौर
इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट तक मध्य प्रदेश अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। मध्यप्रदेश में ये जीआईएस समिट ऐसे समय में हो रही है, जब भारत की आजादी की अमृतकाल शुरू हो चुका है। हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो ये सिर्फ हमारी इंस्पिरेशन नहीं, बल्कि हर भारतीय का संकल्प है। उन्होंने समिट के शुभारंभ मौके पर वर्चुअल संबोधन में कहा कि हेल्थ हो, एग्रीकल्चर हो, न्यूट्रिशन हो, स्किल हो या इनोवेशन हो, हर लिहाज से भारत की नई संभावनाएं निवेशकों का इंतजार कर रही हैं। ये भारत के साथ एक नई ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण का समय है।
आठ सालों में नेशनल हाईवे के निर्माण की स्पीड दोगुनी हुई है और भारत में आपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या भी दोगुनी हुई है। पोर्ट्स हैंडलिंग कैपिसिटी और पोर्ट टर्नएराउंड में भी भारी चेंज आया है। ये नए भारत की पहचान बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और सही नीयत से चलने वाली सरकार ‘विकास’ को अभूतपूर्व गति देती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले लेती है। बीते आठ वर्षों में हमने रिफॉर्म की गति और स्केल को लगातार बढ़ाया है। हमने डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे अनेक स्ट्रटेजिक सेक्टर्स को भी प्रावइेट सेक्टर्स के लिए खोल दिया है। दर्जनों लेबर लॉज को फोर कोड्स में समाहित करना भी अपने आप में बहुत बड़ा कदम है। कम्पलाइजेस के बोझ को कम करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों के स्तर पर अभूतपूर्व प्रयास चल रहे हैं। बीते कुछ समय में करीब 40 हजार कम्पलाइजेस को हटाया जा चुका है।