इंदौर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश स्टार्टअप के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है। इंदौर शहर युवाओं को स्टार्टअप में प्रोत्साहित करने का केन्द्र बना है। सिर्फ एक वर्ष में 2500 से अधिक स्टार्टअप सफलता के मार्ग पर बढ़े हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि राज्य की स्टार्टअप नीति अफसरों ने नहीं, नौजवानों ने ही बनाई है। युवाओं को इस क्षेत्र में पूरी मदद की जा रही है। यूरोपियन चेम्बर आॅफ कॉमर्स के सदस्यों में स्पेन, पौलेंड और डेनमार्क के 10 सीईओ भी शामिल थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समिट के दूसरे दिन भी विभिन्न उद्योगपतियों और अन्य देशों के राजदूतों से वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। दूसरे दिन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एमओयू हस्ताक्षरित भी हुआ है। सीएम चौहान ने गुरुवार को जिन निवेशकों के साथ सुबह मुलाकात की है उसमें रैक बैंक के फाउंडर और सीईओ नरेंद्र सेन, ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन अरुण गरोड़िया, हेन्स जैकब फाइडेलुड, एशियन पेंट्स के ग्रप हेड कार्पोरेट अफेयर्स अमित कुमार सिंह, एपिक ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्शन अनु समेत अन्य शामिल हैं।
ऐतिहासिक, धार्मिक सांस्कृतिक स्थल मप्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में भ्रमण करने आते है। मध्यप्रदेश का सौंदर्य अद्भुत है। यहां धार्मिक पर्यटन के रूप में 2 ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर के साथ खजुराहो, मां नर्मदा के तट हैं। वाइल्डलाइफ टूरिज्म क्षेत्र में मध्यप्रदेश भारत का बाघ, घड़ियाल, गिद्ध, तेंदुआ और चीता स्टेट है। ं