थाना प्रभारी सहित कई गोताखोरो की मदद से की जा रही थी खोज
रीवा
बीते दो दिन पहले पटेहरा नदी से युवक के छलांग लगाने की खबर तराई अंचल में सुर्खियों मे बना हुआ था अतरैला पुलिस की टीम और रेस्क्यू टीम द्वारा दो दिन नदी में तालाश की जा रही थी आखिर आज युवक का शव नदी में मिला आपको बता दे कि बबलू गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता निवासी अतरैला द्वारा किसी बात को लेकर पटेहरा नदी में कूद गए थे जहा ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई जहा मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू टीम की मदद से युवक की तलास कर रहीं थी जहा आज युवक का शव मिल गया जिसे अतरैला पुलिस द्वारा जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम करवा कर परीजनो को सौप दिया गया है