मण्डला
जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद निवास में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लोकनिर्माण विभाग के बाबू यहां पदस्थ अधिकारियों के खास बने हुए हैं जिसके कारण यह लोक निर्माण विभाग का काम कर रहे हैं मगर कांजी हाउस पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं लगातार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन के बाद ऐसा ना हो कि अधिकारियों से सांठगांठ कर कांजी हाउस का प्रभार अपने पास रख ले और कांजी हाउस में अपना कब्जा बरकरार रखें निवास नगर परिषद में इन दिनों समस्त कार्य सेटिंग से चल रहे हैं हो सकता है यह काम भी सेटिंग में हो जाए बता दें कि यह कर्मचारी यहां आने वाले समस्त अधिकारियों का खास है और समस्त फर्जी बिलों की फाइल चलाने में महारत हासिल है अगर नगर परिषद मैं फर्जी बिलों की फाइलों को देखा जाए तो हर फाइलों में इन्हीं की हैंडराइटिंग मिलेगी।
अधिकारी के साथ मिलकर करते है बारा न्यारा
एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिसको महज ₹10000 की वेतन मिलती है वह फोर व्हीलर और मोटरसाइकिल से चल रहे है और इनका रहन-सहन भी किसी अधिकारी से कम नहीं है अगर इस दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की जांच की जाए तो अनेको चीजे सामने आएगी। इनके द्वारा फर्जी बिलों की फाइलों को चलाकर राशि आहरण की जाती है और उसमें से मोटा कमीशन भी रखा जाता है विगत दिनों निवास नगर परिषद में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी रही जिनके कार्यकाल में अनेकों सामान की खरीदी की गई जिन समस्त सामग्री की फाइल इन्हीं के द्वारा चलाई गई अनेकों काम कागजों में ही हो गए उसके बाद भी इनके द्वारा नाही नगर परिषद के पदाधिकारियों को और ना ही अध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई इससे यह साबित होता है कि अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी बिलों को पास कराने में इनका अहम योगदान रहता है।
की गई शिकायत
मुख नगर पालिका अधिकारी मीणा कोरी के समय में की गई खरीदी की शिकायत परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण मंडला से की गई थी जिसकी उनके द्वारा जांच भी की गई थी और उन समस्त फाइलों में इन्हीं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की हैंडराइटिंग मिली थी उसके बाद भी मामला शांत हो गया समझ के परे है।