विदिशा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्यारसपुर अंतर्गत पिछले कई दिनों से अटारी खेजरा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त एवं अन्य मरीजों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस की आवश्यकता थी ताकि हाईवे पर सड़क दुर्घटना होने पर मरीजों को उपचार मिल सके और घायलों की जान बचाई जा सके।
इस हेतु काफी दिनों से प्रयास किए जा रहे थे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस कुशवाहा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कल्बे अब्बास जैदी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को पत्राचार किए जा रहे थे कि क्षेत्र को 108 एंबुलेंस प्राप्त हो। सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत शासन द्वारा 108 एंबुलेंस अटारीखेजड़ा क्षेत्र को उपलब्ध कराई गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। 108 एंबुलेंस पुलिस चौकी अटारी खेजरा पर मौजूद रहेगी। सूचनाएं प्राप्त होने पर सड़क दुर्घटनाग्रस्त घायलों एवं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने का कार्य करेगी।