भोपाल
अस्पतालों में ग्रेडिंग को लेकर राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम की जेपी अस्पताल देरी से पहुंची। सिविल सर्जन से लेकर अन्य कर्मचारी सुबह से लेकर 11.30 बजे तक टीम के आने का इंतजार करते रहे। इसके बाद टीम पहुंची, जबकि इंदौर से टीम के आने की सूचना सुबह 9 बजे थी। टीम के आने से पहले साफ-सफाई चलती रही। इस बीच अस्पताल परिसर में गंदगी भी देखी गई। हांलाकि टीम दोपहर में पहुंची। इस दौरान टीम ने वार्ड, दवा कक्ष, ओपीडी, डिलीवरी रूम, वैक्सीन सेंटर, लेवर रूम, किचन, इमरजेंसी वार्ड, गार्डन के साथ अन्य सेवाओं सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों से उनके विभागों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित विषय पर सवाल जवाब किए। अस्पताल के अंदर और बाहरी हिस्से का घंटों जायजा लेने के बाद टीम ने इस दौरान मिली गंदगी और अन्य कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। वहीं इस टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार आदि की प्रगति रिपोर्ट की भी जांच की।