बरगवां मे 245 लीटर डीजल के साथ धाराएं तीन चोर

सिंगरौली
जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत घिनहागांव में डीजलकी चोरी कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचते हुए उनके कब्जे से करीब 245 लीटर 7 जेरकिन के साथ डीजलजप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है, उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह , एसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी मोरबा राजीव पाठक के मार्गदर्शन में टीआई आरपी सिंह व उनकी टीम के द्वारा की गई है।

बरगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीरो के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि घिनहागांव में चोरी के डीजल को बेचने के कुछ लोग तैयारी में है.

इसकी सूचना मिलते ही टीआई आरपी सिंह ने पुलिस बल रवाना किया. जहां पुलिस ने दबिश देते हुए मिथिलेश वैश्य निवासी घिनहागांव , रमेश पनिका निवासी अजनी एवं संतोष साकेत मूलनिवासी पटपरा थाना कमर्जी जिला सीधी हाल निवासी कॉलेज मोड़ बैढऩ को दबाते हुए उनके कब्जे में रखी 7 जरकि न डीजल 245 लीटर डीजल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 285 एवं ईसी एक्ट 3/7 मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *