सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली उपायुक्त श्री आर.पी वैश्य ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के ऐसे पात्र हितग्राही जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बना है उनके सुविधा के लिए नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चार स्थलो पर केन्द्र स्थापित किये गये है। उन्होने बताया कि हितग्राही नगर पालिक निगम मुख्यालय माजन मोड़, मल्हार पार्क बैढ़न, उप कार्यालय नवजीवन विहार तथा उप कार्यालय मोरवा में पहुचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। उपायुक्त श्री वैश्य ने आयुष्मान कार्ड से बंचित पात्र हितग्राहियो से अपील किया गया है अपने नजदीकी केन्द्रो में अपना आधार कार्ड, समंग्र परिवार आईडी तथा मोबाईल के साथ पहुचकर अपना तथा अपने परिवार के छूटे व्यक्तियो का आयुष्मान कार्ड बनवाये।