पूरी जंबूरी में छाया रहा मंडला जिले का शैला लोकनृत्य
मंडला / सुड़गां
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला विजय तेकाम के मार्गदर्शन में जिले की दल 29 दिसंबर को 2022 को राजस्थान के लिए रवाना हुआ । राजस्थान राज्य के पाली जिला में आयोजित 18 वी राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन दिनांक 4 जनवरी से 10 जनवरी 2022 तक 7 दिवसीय जंबूरी का आयोजन किया गया । जंबूरी का उद्घाटन दिनांक 4 जनवरी 2022 को देश के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । जंबूरी राजस्थान में देश के सभी राज्यों के स्काउट गाइड ने लगभग 37000 छात्र छात्राओं ने भाग लिए । जंबूरी में सिर्फ भारत देश ही नहीं बल्कि अन्य देश जिनमें अफगानिस्तान , श्रीलंका , सऊदी अरब , घाना , नेपाल व अन्य देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान में विद्यालय के प्राचार्य जे एस उईके के मार्गदर्शन में सिंगारपुर विद्यालय के 19 स्काउट गाइड जबलपुर संभाग, मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न विधाओं में हिस्सा भाग लिया । जंबूरी उद्घाटन समारोह में मंडला जिले को मध्यप्रदेश राज्य की ओर से राष्ट्रपति महोदया के समक्ष मंडला जिले का शैला लोकनृत्य प्रस्तुत करने सुअवसर प्राप्त हुआ , जिसमे जिले के स्काउट गाइड द्वारा शैला लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। एवम झांकी में मध्यप्रदेश की ओर से मंडला जिले की महारानी रानी दुर्गावती का चित्रण किया गया तथा फैशन शो में मंडला जिले की आदिवासी कल्चर को प्रस्तुत किया गया ।
साथ ही प्रतिदिन होने वाले अलग अलग विधाओं में जिले टीम में जैसे शिविर कला , एडवेंचर , फुड प्लाजा , प्रदर्शनी , झांकी , रंगोली विधाओं में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश में जबलपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । राष्ट्रीय जंबूरी दल में सिंगारपुर विद्यालय के पी टी आई व रोवर लीडर अशोक वरकड़े , प्रीति मसराम नैनपुर , गुलाब मरावी मोहगांव , रजनी सिलेकर नैनपुर , सावित्री मरकाम मवई के नेतृत्व में मंडला जिला का दल मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया है ।
राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान में विद्यालय के छात्र छात्राओं का चयनित होने और जंबूरी में बेहतर प्रदर्शन करने पर सहायक आयुक्त विजय तेकाम जनजातीय कार्य विभाग मंडला , सहायक संचालक डी एस उद्दे , क्षेत्र संयोजक रंजीत गुप्ता , विद्यालय के प्राचार्य जे एस उईके, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहगांव जी एस भवेदी , जिला स्काउट प्रभारी दिनेश दुबे , जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद सिंह राजपूत , जनपद सदस्य हल्कू सिंह परते , जनपद सदस्य बोध सिंह मरकाम , जनपद ज्योति मार्को , जनपद सदस्य प्रेमवती उइके,जय बैरागी , सरला चौधरी , रामनाथ गर्ग , महेश सरोते , के के मार्को , आसिफ खान , मुरली पटेल , तीरथ यादव , भागवत कुर्मेश्वर , गिरधारी चक्रवर्ती , राधे लाल चौकसे , समाजसेवी हीरा सिंह उइके , इन्द्रमेन मार्को एवम ग्राम व क्षेत्र के नगरवासियों के द्वारा छात्र छात्राओं को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं।