डिंडोरी
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत समनापुर व जनपद पंचायत समनापुर के सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने जारी पत्र में बताया कि कलेक्टर डिंडौरी के द्वारा ग्राम पंचायत समनापुर के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय में नाली निर्माण, बाजार स्थल में साफ-सफाई, व्यक्तिगत शौचालय के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर ने 04 जनवरी 2023 को पुनः ग्राम पंचायत समनापुर का भ्रमण करने पर पाया गया कि सचिव ज्ञानसिंह ठाकुर के द्वारा पूर्व में दिये गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने सचिव की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए सचिव को निलंबित कर जनपद पंचायत समनापुर में उनका मुख्यालय निर्धारित किया है। सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर को निलंबन अवधि में शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।