कटनी
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनप्रतनिधियों एवं म.प्र.पूर्व.क्षेत्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पात्र ट्रांसफार्मरों को वरीयता क्रम से बदलने के निर्देश प्रदान किए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार 17 जनवरी को भी 14 नग ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई।
अधीक्षण अभियंता (संचा – संधा) वृत्त कटनी मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि मंगलवार को (ग्राम बड़ा बरहटा 63, मझगवां 63, मोहास 25, मोहास 25, बरगवां 25, बडखेरा जैतपुरी 25, करौदीकला 100, जिवारा 100, धर्वया 100, धनवारी 25. कूडन 25, पथराडी पिपरिया 100, मंगेली 25, मुरवारी 25 केवीए ) 14 ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई इस तरह 26 नवंबर से दिनांक 17 जनवरी तक विगत 53 दिनों में कुल 383 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं । अधीक्षण अभियंता ने बताया कि किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसफार्मरों की उपलब्धतानुसार शेष पात्र ट्रांसफार्मरों को भी समयावधि में बदलने की कार्यवाही की जा रही है।