शीतलहर से कांपा प्रदेश ,ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार,23 साल में सबसे ठंडी रातें

भोपाल
 मध्य प्रदेश में उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे ठंड का असर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि 22 और 23 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के बाकी हिस्से में बादल छा सकते हैं। ऐसे में जनवरी के आखिर में कड़ाके की ठंड का तीसरा दौर आ सकता है।

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। क्योंकि हिमालय में बर्फबारी और तेज हो गई है, जिसका असर प्रदेश में दिख रहा है।

फिलहाल, पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की जकड़न में है। ग्वालियर-चंबल शीतलहर से कांप रहा है। मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा दतिया है। यहां मंगलवार रात का तापमान 2.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री रहा। भोपाल में इस सीजन में जनवरी की रातें 23 साल में सबसे सर्द रहीं। इंदौर में मंगलवार का दिन भी कोल्ड डे के करीब रहा। प्रदेश के 47 जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम है। उमरिया, चंबल, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकगमढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर का असर है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज चंबल संभाग के साथ ग्वालियर, उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और दतिया में 16 से 18 घंटे/किमी की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी। चंबल संभाग के जिलों में और ग्वालियर, छतरपुर, दतिया में पाला गिर सकता है। फसलों को नुकसान से बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने खेतों के आसपास लगातार धुआं करने की सलाह किसानों को दी है।

43 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे

मध्य प्रदेश में ठंड का आलम क्या है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के 43 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। जबकि दतिया में 2.5, ग्वालियर 2.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 7.6, इंदौर में 8.6, उज्जैन में 7.8, खजुराहो में 3.2, राजगढ़ में 3.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान दतिया, धार और इंदौर सहित आसपास के कुछ जिलों में कोल्ड डे रहा।

भोपाल में इस सीजन सिर्फ एक बार जनवरी में रात का पारा 11 डिग्री के पार

राजधानी में इस साल जनवरी में सिर्फ एक बार ही रात का पारा 11 डिग्री के पार पहुंच पाया है। वो तारीख थी 13 जनवरी। न्यूनतम पारा 23 साल में पहली बार जनवरी के शुरुआती 16 दिन 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहा। 17 दिन में से 15 दिन तक तो रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर नहीं चढ़ पाया। इससे पहले साल 2011 में न्यूनतम तापमान दो दिन 11 डिग्री सेल्सियस रहा था। इस बार जनवरी में न्यूनतम तापमान 7 और 8 डिग्री के बीच बना रहा। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात पारा 7.6 डिग्री रहा, जबकि मंगलवार दिन में यह 21.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *