टीकमगढ़
खरगापुर थाना ग्राम भीलौनी में गत वर्ष 16 अक्टूबर को लक्ष्मण विश्वकर्मा पुत्र खड़ी विश्वकर्मा 50 वर्ष निवासी भिलौनी ने थाने में सूचना दी कि उसके खेत से निकले रेलवे ट्रैक में एक व्यक्ति का कंकाल पड़ा है उक्त सूचना पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची उक्त कंकाल को जप्त कर मामले में मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लेकर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए एफएसएल ग्वालियर भेजा गया जहां उक्त कंकाल का पीएम कराया गया जिसकी रिपोर्ट में बताया गया कि उक्त कंकाल पुरुष का है तथा उसकी आयु 35 वर्ष 45 वर्ष के बीच है रिपोर्ट में बताया कि उक्त मृतक की लंबाई 174 सेंटीमीटर के होना किया गया है घटनास्थल के पास जींस पैंट, टी-शर्ट पाई गई उक्त कंकाल रेलवे ट्रैक के बिजली पोल 1110/ 12 भिलौनी से पास पाया गया।