ऑनलाईन अटेंडेंस सिस्टम से स्कूली बच्चों की मानीटरिंग, कमजोर स्टूडेंट्स पर होगी नजर

भोपाल

वर्तमान में स्कूलों में आने के बाद बच्चों की दैनिक उपस्थिति की मानीटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अब एक ऐसा सिस्टम विकसित किया है जिससे छात्रों की राज्य, जिला एवं विकासखंड स्तर पर दैनिक मानीटरिंग हो सकेगी। इसके लिए हाजरी ऑनलाईन अटेंडेंस सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। छात्रों की दैनिक उपस्थिति हेतु सिस्टम विकसित कर छात्रों की औसत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तायुक्त शिक्षा को प्रभावी बनाया जाएगा। वहीं कमजोर उपस्थिति वाले छात्रों की जानकारी एकत्रित कर कारणों का अध्ययन करते हुए युक्तियुक्त समाधान तैयार किया जाएगा।

मोबाइल एप से हाजरी
इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने हाजरी ऑनलाईन अटेंडेंस सिस्टम के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है। एम शिक्षामित्र एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके जरिए हाजरी मॉडयूल के माध्यम से प्रदेश के कक्षा एक से बारह तक के सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यपक, संस्था प्रभारी बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। उस स्कूल में पदस्थ शिक्षकों, प्रधानाध्यपक एवं प्राचार्य की जानकारी एचआरएमआईएस से उपलब्ध होगी। एप में शालावार कर्मचारियों को जोड़ने या हटाने के लिए डीडीओ से संपर्क कर जानकारी अपडेट की जा सकेगी।

कमजोर उपस्थिति पर कठोर निर्णय
हाजरी ऑनलाईन सिस्टम का डेस बोर्ड अलग से होगा जिससे प्रतिदिन साप्ताहिक एवं मासिक उपस्थिति का जिले, विकासखंड और संकुल वार डेटा प्राप्त कर उसकी समीक्षा करते हुए कमजोर उपस्थिति वाले जिले, विकासखंड के लिए प्रभावी निर्णय लिये जा सकेंगे। कमजोर उपस्थिति वाली शालाओं को चिन्हित कर शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों और स्थानीय निकायों के सहयोग से उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *