सतना
श्रीधर सिंह ने बताया कि सतना जिले के कोटर में स्थित उप डाकघर में पदस्थ बाबू वाय डी पाण्डेय की कार्यशैली इस चरम सीमा पर पहुंच चुकी है कि यदि कोई खाताधारक पैसा जमा व निकासी के लिए जाता है तो उन्हें काम न करना पड़े इसलिए साहब जी ग्राहकों डॉट फटकार लगाकर भगा देते हैं और बोलते हैं कि हमने ठेका नहीं ले रखा है कि हम सबका काम करें। नहीं तो आज कल करते करते ग्राहकों को महीनों भर उप डाकघर के चक्कर कटवाते है। उप पोस्ट मास्टर साहब जी के इस रवैया से सभी ग्राम वासी त्रस्त हैं। खाताधारक आखिर शिकायत करें तो कहां करें कोई सुनने वाला नहीं है।