भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश के आठ जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन तीस जनवरी से 10 फरवरी के बीच किया जाएगा। इनको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। आठ जिलों में 27 खेलों में छह हजार खिलाड़ी शामिल होंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में सहभागिता करने के लिए निर्देश जारी किए है। इन खेलों में छह हजार खिलाड़ी 303 अंतरराष्ट्रीय एवं 1089 राष्ट्रीय आफिसियल्स भाग लेंगे।
भोपाल में एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, जूडो, शूटिंग, वाटर स्पोर्ट्स एवं बॉलीवाल प्रतियोगिताएं होंगी। इंदौर में बास्केटवाल, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, टेबिल टेनिस एवं पुरुष फुटबाल का आयोजन होगा। जबलपुर में तीरंदाजी, खो-खो फैंसिंग एवं साइकलिंग का आयोजन होगा। ग्वालियर में बैडमिंटन , जिम्नास्टिक्स एवं कलरीपायट्टू का आयोजन होगा। उज्जैन में मलखंभ, मंडला में थांग था एवं गटका और बालाघाट में फुटबाल महेश्वर में स्लालम का आयोजन होगा।