जबलपुर/मंडला
अंजनिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, गैर राजनीतिक छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद छात्रों की आवाज बना है छात्रों की हितों में आंदोलन प्रदर्शन करता आया है हमेशा से ही प्रवेश परीक्षा और परिणाम को ठीक करते आया है इसी कड़ी में विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए जिला छात्र महाकुंभ का आयोजन 23 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय मंडला में होने जा रहा है यह महाकुंभ जिले की वर्तमान परिदृश्य एवं शैक्षणिक परिदृश्य को देखते हुए महत्वपूर्ण विषय पर प्रस्ताव पारित होंगी एवं शोभायात्रा भी आयोजित किया जाएगा।
आज महाविद्यालय वा विद्यालय जाकर संपर्क हुआ, इस संपर्क अभियान मैं मौजूद रहे प्रांत जनजाति सह कार्य प्रमुख अंजनिया विस्तारक आनंद मरावी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निखिल कुम्हरे, नगर सह मंत्री,मदन यादव,अंकित वरकड़े, कार्यकारिणी सदस्य देवेश यादव,सावन सोनी,रीता रजक,संदीप भारतीय,रिनिका झरिया, मानसी,रक्षा पटेल,शिवा पांरद्रो, गौरव आयाम आदि उपस्थित रहे।