तुलसी काॅलेज से जिला खेल परिसर तक रैली आयोजित
अनूपपुर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से होते हुए 21 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे पहुँची।शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में रैली का स्वागत किया गया। टॉर्च मशाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के द्वारा ग्रहण किया गया एवं उस पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात मसाल के साथ रैली के रूप में नगर भ्रमण किया गया। टॉर्च मशाल रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए जिला खेल परिसर गयी। रैली में छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, खिलाड़ी तथा नागरिक, समाजसेवी आदि भी सम्मिलित हुए। प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन ने सभी से खेलो इण्डिया में पूर्ण सहभागिता की अपील की है।