अनूपपुर
बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11.01.23 एवं 14.01.23 को घटित चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं उन्हें गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए सभी फरार आरोपियों एवं पूर्व के प्रकरणों में फरार वारंटियो के विरुद्ध भी इनाम की उद्घोषणा की गयी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा आमजन से अपील की गई है कि, चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी एवं आप को पुरस्कृत भी किया जाएगा।