भोपाल
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राज्य शासन द्वारा 5 से 20 फरवरी तक संचालित की जाने वाली विकास यात्रा में हितग्राहियों को लाभ वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास, हर घर नल से जल की आपूर्ति के लिये संचालित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल निगम के कार्यों, प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि, स्वामित्व योजना, भू-अधिकार योजना, अमृत सरोवर निर्माण, प्राकृतिक खेती, खाद्यान्न वितरण, एक जिला एक उत्पाद, एडॉप्ट इन आंगनबाड़ी, लोक निर्माण विभाग तथा जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। खाद्य मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी योजना के हितग्राहियों को किश्त के अनुरूप निर्माण कार्य के प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराये जाने, हर घर नल से जल योजना के कार्यों को तत्परता से करने एवं जल संसाधन विभागों की संरचनाओं से ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवागमन एवं परिवहन व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये सेतु निगम द्वारा निर्मित पुलों के अप्रोच रोड का निर्माण भी समय-सीमा म करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ओहरिया द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना के लक्ष्य, स्वीकृति व हितग्राहियों के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी गई। बैठक में खाद्य मंत्री सिंह को राज्य शासन द्वारा संचालित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट तथा तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।