जबलपुर/मंडला
आपको बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रान्त समरसता विभाग मंडला व निवास प्रखंड कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसी रामधुन कीर्तन का आयोजन ग्राम बकोरी के प्रसिद्ध नख्खि माई मंदिर में रखा गया.जिसमे साधू संत व वृद्ध जनो के द्वारा सामूहिक रूप से पूजा पाठ कर राम धुन कीर्तन राम नाम जप सुरू किया गया.जिसमे समस्त जाती बिलदारी के लोगों का योगदान रहा. जिसमे ढोल मंजीरे व् तालियों की गुजन के साथ राम राम का पाठ करते हुए .नगर में भी हाथ में भगवा ध्वज लेकर भ्रमण किया गया .व साथ ही कार्यक्रम उपरांत ही मंदिर में कन्या भोज एव भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के के समाप्ति के साथ साधु सन्तों का तिलक बंदन करते हुए नारियल श्री फल देकर समान किया।
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे अरविंद पांडे विभाग समरसता प्रमुख्य सुदीप तिवारी प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल झरिया,अजय पांडे सुभम पांडे,कोमल सिंगरौरे ,मनोज पांडे,रोहणी सिंगरौरे,बुध्य राज ,हर्ष पांडे ,आलेख तिवारी व समस्त कार्यकर्ताओं के साथ ही मातृ शक्तियों ने भी अपनी सेवा दी।