सीधी
गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के संबंध में कलेक्टर Saket Malviya तथा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने समारोह स्थल की साफ-सफाई, समतलीकरण, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि के विषय में सभी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी दिए गये दायित्वों का पूरी गम्भीरता से पालन करना सुनिश्चित करें।
इसके पूर्व मंगलवार की सुबह कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के आधार पर सभी गतिविधियां की गईं।